नगर पंचायत में प्रभारी निरीक्षक सहित 13 नये कोरोना पॉजीटिव मिले, हड़कंप, 80 प्रतिशत इलाका बना हाटस्पॉट
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोरोना के कहर से एक फिर नगर पंचायत दहल उठा। मंगलवार को एक ही दिन में मिले 13 पॉजीटिव पाये गये। संक्रमित मरीजों में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव भी शामिल है। प्रशासन तत्काल इस सभी के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुट कर सभी को हॉस्पिटल भेजवाने में जुट गई।
अतरौलिया नगर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर पंचायत में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव भी बच नहीं पाए तथा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 10 मिलाकर कुल 13 पॉजीटिव मिले। सीएमएस डॉ. शिवाजी सिंह के नेतृत्व में जाँच टीम, एल टी हरिश्चंद्र गौतम विनोद कुमार गुप्ता, रामाशीष तथा एचईओ जितेंद्र प्रसाद ने दुर्गा मंदिर के समीप जांच कैंप लगाया। जिसमें लगभग 70 लोगों का एंटीजन किट से टेस्ट किया गया।
जिसमें थाना अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक सहित 12 लोग पॉजीटिव पाए गए, तथा एक महिला की जांच डॉ लाल पैथालॉजी से कराई गई थी जो पॉजीटिव है। इस तरह नगर पंचायत में पॉजीटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वही लगभग बाजार का 80 प्रतिशत हिस्सा कंटेनमेंट जोन भी घोषित हो चुका है। इसके बाद भी कोरोना संक्रमण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
वही बाजार वासियों द्वारा पूरे बाजार को ही सील करने की बात हो रही हैं। लोगों का कहना है कि लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में अतरौलिया एकलौता ऐसा बड़ा बाजार है जहां से हर छोटे बड़े बाजारों के लोग सामान का क्रय विक्रय करने के लिए आते हैं। अगर यह महामारी अतरौलिया से अन्य बाजारों की तरफ पहुंचती है तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है।वही स्थानीय ग्रामवासियों ने नगर पंचायत अतरौलिया से अब दूरी बनाने लगे है।बढ़ते संक्रमण की वजह से ग्रामीण लोगो मे काफी भय ब्याप्त है।डॉ शिवा सिंह के अनुसार एन्टीजन किट से अभी और भी जांच की जाएगी,क्योंकि कॅरोना संक्रमित की संख्या ज्यादा बढ़ रही है।