नदी में उतराया मिला तीन शव, दोस्तों संग कर्मनाशा में नहाने गया भाजपा कार्यकर्ता डुबा, ग्रामीणों ने तीन को बचाया


जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जनपद में दो थाना क्षेत्रों में एक बच्चे समेत तीन का शव पानी में उतराता मिला। जिसमें बेसो नदी से एक बच्चे और एक युवक का शव वहीं पानी से भरे गढ्ढे में एक मानसिक रूप से एक विक्षिप्त का शव बरामद किया गया। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सूचना के मुताबिक 14 अगस्त को जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव निवासी आकाश कश्यप् (15) अपने मित्रों के साथ बेसो नदी में नहाने गया था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। किशोर का शव घटना के दूसरे दिन उतराया मिला। 


इसी थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव में अपने ससुराल इनवा रसूलपुर में रह रहे  न्द्रजीत यादव (40) बीते 14 अगस्त को रामपुर जीवन गांव के पास बेसो नदी में नहाते समय डूब गए थे। 15 अगस्त की शाम उनका भी शव भोवापुर गांव में बेसो नदी पुल के पास उतराया मिला। 


वहीं बरेसर थाना क्षेत्र के दहेन्दु गांव से 500 मीटर दूर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी निकाल कर छोड़े गए गड्ढे में सिहनी निवासी मानसिक विक्षिप्त ओमप्रकाश मुसहर (32) का उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 


कर्मनाशा नदी डूबा भाजपा कार्यकर्ता


दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी भाजपा कार्यकर्ता अमित जायसवाल का पुत्र सत्यम जयसवाल (17) अपने चार दोस्तों के साथ देवल स्थित घाट पर कर्मनाशा नदी में नहा रहा था। इसी बीच सभी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। उनके शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशोरों को बचा लिया, जबकि सत्यम जयसवाल डूब गया।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार