नदी में नहाने गया किशोर गंगा के तेज बहाव में डूबा, मौत

पुलिस के मशक्कत के बाद घंटों बाद मिला शव

जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव स्थित गंगा नदी में शनिवार कि शाम एक बालक डूब गया। जिसको खोजने में देवरिया चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी अपनी फोर्स व आस पास के लोगों के साथ घटनास्थल पर डटे रहे। जो देर शाम को उसका शव बरामद हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी छोटू यादव (15) पुत्र पारस यादव शाम के समय गंगा नदी में नहाने गया था और अचानक तेज बहाव में चला गया। जिससे वह डूब गया। आस पास के लोगों घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि छोटू कक्षा 10 वीं का छात्र है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस आस पास के लोगों की सहायता से खोजबीन में जुट गयी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है कि ताजपुर मांझा गांव का रहने वाला छोटू यादव नदी में नहाने गया था और डूब गया। जिसका शव देर शाम को मिला। विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार