नाले में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, घटनास्थल पर उसी के खून से लिखा था मृतक का नाम


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद के बांसडीह कोतवाली के क्षेत्र के स्टेट बैंक रोड पर सोमवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छानबीन के दौरान घटनास्थल पर ही मृतक के खून से उसका नाम भी लिखा हुआ पाया गया। पुलिस ने हत्यारे की तलाश में जुट गई है। 
सूचना के मुताबिक बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी राजेन्द्र पटेल (35) सोमवार की शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। जहां उसका परिजनों के साथ झगड़ा हुआ। परिजनों के मुताबिक इसके बाद वह छत पर सोने चला गया। लेकिन अगली सुबह उसका स्टेट बैंक रोड के पास खून से लथपथ अवस्था में लाश मिली।
युवक का सर नाली में तथा धड़ नाली के बाहर था। इसकी सूचना परिजनों को लगते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर टीनशेड में मृतक के ही खून से उसका नाम भी लिखा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा