मीरजापुर में कोरोना के 50 नये मरीज, बढ़ रही है दहशत, 39 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जनपद में गुरुवार को कुल 50 कोरोना मरीज पाए गए। जिसमें 34 पुरुष तथा 16 महिलाएं हैं। जिसमें दीया और कछवां से एक पुरुष, बंधवा कछवां से एक पुरुष, कछवा रोड परेड से एक पुरुष, चकईपुर मोहना चुनार से एक पुरुष व एक महिला, ऐबकपुर मुहाना चुनार से दो महिलाएं, रायपुर शक्तेसगढ़ से दो महिलाएं, बिरोही विजयपुर से एक पुरुष, ब्लॉक कार्यालय पटेहरा से एक पुरुष, विजयपुर तूकरन बस्ती से एक पुरुष, सोठिया कला से एक पुरुष, भटवा पोखरी से एक पुरुष, गोपालपुर जंगी रोड से एक पुरुष, बसनहीं बाजार से एक पुरुष, कोनिया घाट पक्का घाट से एक पुरुष, नकहरा से तीन पुरुष, जमालपुर से एक पुरुष, आईसीआईसी बैंक गली मिशन कंपाउंड से एक पुरुष, घंटाघर से एक पुरुष, महंथ शिवाला से एक पुरुष, परमा पुर रमई पट्टी से 1 पुरुष तथा 1 महिला, बदली घाट से एक पुरुष, कतवारुपूरा से एक पुरुष, कैलाशपुरी कॉलोनी से एक पुरुष, पक्का घाट से दो पुरुष, धौरूपुर से एक पुरुष, फतहां से एक महिला, झावांगढ से एक महिला, पक्का पोखरा से एक महिला, दुर्गा देवी से एक महिला, घंटाघर से एक पुरुष, कदमतर से एक पुरुष, हंसईतारा कछवां से एक पुरुष, कछवां डीह से 1 पुरुष तथा 1 महिला, लोहंदी कला से एक पुरुष, चमरहा देहात कोतवाली से एक पुरुष, रामबाग से एक महिला, पीएचसी चुनार से एक महिला संक्रमित पाई गई। इस प्रकार गुरुवार को जनपद में 34 पुरुष तथा 16 महिलाओं समेत कुल 50 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं 20 पुरुष तथा 19 महिलाएं कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को गई।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार