मनबढ़ एसडीएम पर जारी है कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा, सीएम ने किया था निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
बेल्थरारोड/बलिया। फरियादियों व दुकानदारों को अकारण दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले मनबढ़ एसडीएम अशोक चौधरी के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। गुरूवार की देर शाम जहां मुख्यमंत्री ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम को निलंबित कर दिया। वहीं शुक्रवार को पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर स्थानीय थाने में दबंग एसडीएम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इसके पहले गुरूवार को जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने उन्हें बेल्थरारोड से हटाकर मुख्यालय से संबंध कर दिया था।
आपको बता दें कि गुरूवार की सुबह तहसील मुख्यालय पर फरियादियों की फरियाद सुनने के दौरान किसी बात को लेकर एसडीएम आपा खो बैठें और उन्होंने पहले तो फरियादियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर उसके बाद दुकान में घुसकर दुकानदारों पर भी लाठियां बरसाई।
शुक्रवार को पीड़ित दुकानदार रजत चौरसिया की तहरीर पर उभाव थाने में धारा 323 व 504 के तहत आरोपित एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।