महिला कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, अवैध खनन कर जा रही ट्रक ने मारी टक्कर

महिला कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमें में शोक

जनसंदेश न्यूज़
पड़री/मीरजापुर। जनपद के पड़री थाना में नियुक्त एक महिला कांस्टेबल की शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला कांस्टेबल को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जनपद के पुलिस महकमें में शोक का माहौल व्याप्त है। 
बताया जाता है कि थाना पड़री पर नियुक्त महिला कांस्टेबल उज्ज्वल सेंगर पुत्री विजय सेंगर निवासी जगमनपुर, थाना रामपुर, जनपद जालौन जो कि जुलाई माह में पड़री थाने पर स्थानांतरण के तहत तैनात थी। जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतका महिला कांस्टेबल थाना पड़री में चन्द्रिका धाम ड्यूटी पर स्कूटी से जा रही थी कि रास्ते में भरपूरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। 


शव को प्रभारी निरीक्षक पड़री वेंकटेश्वर तिवारी द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए महिला कांस्टेबल के परिजनों को घटना के बाबत सूचना दे दी गयी है। वहीं महिला कांस्टेबल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस बल के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।


अवैध खनन ने ले ली महिला कांस्टेबल की जान
पड़री। पड़री थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं का मनोबल पुलिस की सह पर चरम पर चल रहा है। सड़क पर उन्हें मोटर साइकिल, साइकिल आदि चींटी की समान नजर आते हैं। जिसका नतीजा शनिवार को एक महिला कांस्टेबल को भुगतना पड़ा। जो कल तीज के पर्व के कारण थाना क्षेत्र के चंद्रिका धाम में ड्यूटी करने के लिए थाने से निकली हुई थी। जहां रास्ते में अवैध खनन कर काफी रफ्तार से जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया और महिला कांस्टेबल की मौत हो गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार