मगई सेतु से अज्ञात किशोर ने नदी में कूदकर दी जान, शव ढूढ़ने में जुटे गोताखोर


जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मगई सेतु से एक अज्ञात किशोर  ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना  पर पंहुची पुलिस ने गोताखोरोें की मदद से नदी में शव की तलाश जुट गई। वहीं पुलिस पुल के पास से मिले किशोर के चप्पल और शर्ट के आधार पर शव की शिनाख्त लगी हुई है।
मगई नदी के पास रविवार की शाम करीब पाँच बजे जब चरवाहे अपने पशुओं को उसी रास्ते से चरा कर वापस घर जा रहे थे। तभी उनकी नजर नदी मे गिरते हुये बालक हाथ उठा कर चिल्लाने वाले किशोर पर पड़ी। लेकिन, चरवाहे जब बचाने नजदीक पहुंचे तब तक बालक नदी के पानी मे डुब चुका था। चरवाहे शोर मचाते हुये लठ्ठडीह बाजार मे सुचना दिये। मौके पर भीड जुट गई। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल के पास से उस बालक शर्ट और चप्पल कब्जे में लेकर पहचान करा रही है। वहीं गोताखोरां की मदद से तलाश कर रही है,। थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर ने बताया कि अभी जानकारी नहीं हो सकी है कि कौन है? पहचान कराने का प्रयास हो रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार