मध्यप्रदेश से गिरफ्तार विधायक विजय मिश्रा भेजे गए जेल, एमपी से ही पीछे-पीछे चलता रहा विधायक समर्थकों का काफिला 



जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोहीविधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र का काफिला रविवार को शाम तीन बजे जनपद में पहुंच गया। मध्यप्रदेश से ही उनके पीछे-पीछे आ रही समर्थकों की दर्जनों गाड़ियों को भदोही-प्रयागराज सीमा पर ऊंज में रोक दिया गया। भदोही में दर्ज केस के बाद शुक्रवार को विधायक को एमपी के आगर मालवा में पकड़ा गया था।


इसके बाद शनिवार को भदोही पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद रवाना हुई थी। एमपी से ही विधायक समर्थकों की गाड़ियां भी पीछे पीछे चलती रहीं। शनिवार की रात झांसी में गेस्ट हाउस में विधायक को रोका गया तो यहां भी समर्थक अपनी गाड़ियों पर आसपास ही मौजूद रहे। सुबह होते ही पुलिस विधायक को लेकर भदोही के लिए रवाना हुई। 


भदोही सीमा पर ऊंज पहुंचते ही पुलिस की गाड़ियां जाने दी गई, लेकिन समर्थकों को रोक दिया गया। शाम को लगभग तीन बजे गोपीगंज थाने में पहुंच कर औपचारिकता पूरी करने के बाद विधायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। लगभग एक घण्टे तक मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड बनवाया गया। जिन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज रवाना किया गया। 



सुनवाई की अगली तिथि 28 अगस्त मुकर्रर की गयी है। उल्लेखनीय है कि विधायक विजय मिश्रा  के विरूद्ध थाना गोपीगंज में पंजीकृत मु.अ.सं. 273ध्20 धारा 323, 506, 347, 387, 449 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था। जिसमें विधायक वांछित एवं फरार चल रहे थे। उपरोक्त मुकदमा विधायक के रिश्तेदार श्री कृष्ण मोहन तिवारी के द्वारा थाना गोपीगंज में जमीन कब्जा करने, धमकी देने आदि के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था। अभियोग पंजीकरण के बाद से ही विधायक विजय मिश्रा की तलाश की जा रही थी।


पुलिस छावनी में तब्दील रहा ज्ञानपुर 
ज्ञानपुर। मध्य प्रदेश से विधायक की आगमन के पूर्व ही न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। विधायक की दोनों बेटियां सीमा मिश्रा व रीमा मिश्रा अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय में मौजूद रहीं।


समर्थकों ने लगाए नारे
गोपीगंज। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के काफिले को देखते ही कौलापुर गाँव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ो की संख्या में समर्थक विजय मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण हेतु विधायक को पुलिस अभिरक्षण में ले जाया गया। वहां पर भी काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास विधायक विजय मिश्रा को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं महिलाएं भी अपनी छतों से उनके समर्थन में नारे लगाते देखी गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार