मायके गई पत्नी के साथ पति का हुआ विवाद, नाराज पति ने गंगा में लगाईं छलांग, मौत
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ददरीघाट से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोताखोरों की मदद से देर रात्रि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के गंगा नदी में कूद जाने की खबर पाते ही नगरवासियों की भीड़ घाट पर एकत्र हो गई।
बताया जा रहा है कि मंगला राम (35) पुत्र अमरनाथ राम निवासी खोआ मंडी रौजा आटो चला कर परिवार की जीविका चलाता था। कुछ दिनों पहले पति पत्नी के विवाद में पत्नी बच्चों को लेकर मयके चली गई थी। जिसको लेकर वह काफी तनाव में था। गुरुवार को वह पत्नी व बच्चों को लेने ससुराल गया, वहाँ भी दोनों में तू-तू मैं-मैं होने के बाद उसने गंगा में कूदकर अपनी जीवन इहलीला को समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही गोताखोरों की मदद से देर रात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।