मार्निंग वॉक को निकली महिला का नकाबपोश बदमाशो ने मंगलसूत्र छीनकर हुए फरार
जनसंदेश न्यूज़
सारनाथ। चन्द्रा चौराहे से बलुआ रॉड स्थित नन्दन नगर कालोनी निवासी निर्मला देवी की गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटकर भाग गए।
बताया जाता है कि 50 वर्षीय निर्मला देवी मुंबई से आकर दो जून से नन्दन नगर कालोनी में अपने दामाद दीपेश यादव के यहां रह रहीं है। रोज सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक के साथ दूध लेकर वापस आती है। गुरुवार को भी मॉर्निंग वॉक के बाद दूध लेकर कालोनी में लगभग 100 मीटर दूर गयी तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुँचे। पीछे बैठा युकक उतर कर मंगलसूत्र छीन कर बलुआ रोड से गौरा की तरफ भाग गया। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी कैन्ट मुश्ताक अहमद घटना स्थल पहुँच कर जानकारी लिए। वही स्थानीय पुलिस बलुआ मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है।
धीरे-धीरे पैसा जुटा कर बनाया
निर्मला देवी के गले का मंगलसूत्र को बनाने के लिए मन की जीभ को काट पैसा एकत्र कर 5 वर्ष पूर्व 1 लाख 6 हजार का मंगलसूत्र बड़े अरमान से बनवाई थी। जो वैवाहिक कार्यक्रमों में पहनने के लिए बनवाये थे। इस मंगलसूत्र को बनाने के लिए थोड़ा थोड़ा पैसा होने पर मंगलसूत्र में सोने का मटर गुरिया लगवाए थे ।