मारपीट में हुई मौत के बाद शव रखकर किया चक्काजाम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ का आरोप, भारी फोर्स तैनात
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र औडवला गांव में हुए नाली के विवाद में मृत शिवपूजन यादव के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद आये शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जाएगी सही जानकारी नही दी जाएगी।
परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनके साथ अन्याय कर रही है उनका यह भी कहना है कि किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई है। अब तक जिससे नाराज होकर मृत शिवपूजन यादव के परिजनों ने शव को जलाने से इनकार कर दिया और शव को रमरजाय चट्टी पर बीच सड़क में रखकर सड़क को जाम कर के पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धरना स्थल पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी पहंुच गये और परिवार के साथ न्याय करने की मांग प्रशासन से करने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।