लॉकडाउन में जितेन लालवानी ने परिवार के साथ जन्मदिन किया सेलिब्रेट
जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। जब से 2020 की शुरूआत हुई है, तब से ही हर काम करने के हमारे तौर-तरीके को लेकर दुनिया भर में पूरी तरह से बदलाव हो चुका है। फिर चाहे वो हमारी हर दिन की एक्टिविटीज हो या फिर खास सेलिब्रेशन, समय अब पूरी तरह बदल चुका है। जिस काम में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया वो है बर्थडे सेलिब्रेशन। ये लॉकडाउन भले ही हमारे जन्मदिन के मनाने के तरीके में बाधा बन सकता है, लेकिन ये हमारी हिम्मत को तोड़ने में सक्षम नहीं हैं। चाहे रास्ते में कोई भी मुश्किल आ जाये, क्योंकि हमारी हिम्मत हमेशा बनी हुई है।
एण्ड टीवी के शो कहत हनुमान जय श्री राम के जितेन लालवानी भी एक ऐसे ही शख्स हैं। हर साल जहां वह अपना जन्मदिन हमेशा अपने खास लोगों और दोस्तों के साथ मनाते थे, वहीं इस बार उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया, लेकिन उनका जोश कहीं भी कम नहीं था।
उसी जुनून और उसी उत्साह के साथ अपने इस लॉकडाउन जन्मदिन मनाने के बारे में बात करते हुए जितेन लालवानी, जो एण्ड टीवी के शो कहत हनुमान जय श्रीराम में केसरी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ह्यह्यमैंने जन्मदिन पर कभी भी ऐसा नहीं सोचा कि हम कितने लोगों को आमंत्रित करते हैं और कौन-कौन सेलिब्रेशन का हिस्सा बनता है। मेरे लिए, ये हमेशा से यही रहा है कि मैंने इतने सालो में क्या सीखा है और मैंने आत्म-साक्षात्कार के सन्दर्भ में कितना विकास किया है। हम कितना ज्यादा सीखते हैं और बेहतर व्यक्ति बनने के लिए उसे अपने ऊपर कितना लागू करते हैं, यही जिंदगी है।
कहा कि यह साल हम सभी के लिए कठिन रहा है, लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह है कि हममें से कोई भी इसमें अकेला नहीं है, हम सब इसमें साथ हैं। पुरानी बातें सोचने और उस पर विश्लेषण करने के वजाय, ये साल मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा शिक्षक रहा है। वह आगे कहते हैं, मुझे कोई शिकायत नहीं है और मैं इससे ज्यादा मांग भी नहीं सकता, क्योंकि मेरे इस खास दिन पर मेरा खुबसूरत परिवार मेरे साथ मौजूद है। मैं इस साल अपना जन्मदिन निजी तौर पर ही मना रहा हूं क्योंकि मेरे लिए सुरक्षा सबसे महत्पूर्ण है। हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं। जितेन लालवानी ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में बाल हनुमान के पिता केसरी की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर किया जाता है।