लखनऊ पीजीआई में नेता प्रतिपक्ष की छठवीं रिपोर्ट आयी निगेटिव, 40 दिनों से हैं भर्ती, शाम तक मिल सकती है छुट्टी
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। लखनऊ स्थित पीजीआई में लगभग चालीस दिनों से कोरोना का इलाज करा रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की छठवीं रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आयी है। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर 22 जून को मेदांता लखनऊ में भर्ती हुए थे, जहां 23 जून को उनका कोरोना जांच कराया। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी।
वहां से डॉक्टरों के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष को 23 जून को ही लखनऊ के पीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां पर डा. देवेंद्र गुप्त की देखरेख में इलाज चल रहा था। इस दौरान लगातार पांच बार जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छठवीं बार की जांच रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। श्री कान्ह जी ने कहा कि दूरभाष पर मिली जानकारी के अनुसार आज शाम तक होम आइसोलेशन रहने के निर्देश के साथ हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।