लापरवाही: हालत बिगड़ने पर ले गये अस्पताल, जांच में मिले कोरोना संक्रमित, भर्ती होने के कुछ ही देर बाद मौत
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के विरुआपुर वार्ड का सुरती का कारोबारी हीरालाल मद्धेशिया उम्र लगभग 65 वर्ष कि सोमवार को कोरोना से मृत्यु हो गई। हीरालाल की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। आज सुबह परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए और जहां से जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया।
जिला चिकित्सालय पहुंचने पर हीरालाल की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आयी तो परिजनों के आग्रह पर जिला चिकित्सालय द्वारा चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज कोरनटाइन के लिए भेज दिया गया। जहां पर हीरालाल की दोपहर में मृत्यु हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि कोरोना से नगर पंचायत अतरौलिया में यह दूसरी मृत्यु है। आज भी एंटीजन टेस्ट किट से 52 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई। उन्होंने नगर पंचायत वासियों से कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरतने की अपील की।