कोरोना से जंग में जिला प्रशासन को मिला स्कोच अवार्ड गोल्ड, जिलाधिकारी ने सभी कोरोना योध्दाओं को दी बधाई
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। कोरोना वायरस से निपटने और आम जनता को राहत देने के लिए दिन रात लगे जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कोच अवार्ड गोल्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड स्कोच के चेयरमैन समीर कोचर ने प्रदान किया है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने इसे जारी जंग में लगे जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के मेहनत का परिणाम बताते हुए सभी को बधाई दिया है ।
कोरोना से लॉकडाउन के घोषणा के साथ ही आम जनता की समस्याओं के निराकरण का भी समस्या सामने आ खड़ा हुआ। पुलिस प्रशासन ने अपने कप्तान डॉ० धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक बैंक ही स्थापित कर दिया। जिसका मुख्यालय पुलिस लाइन परिसर में बनाया गया था। थानों को भी बैंक का शाखा बना दिया गया था। बैंक में दानदाता आटा, चावल, दाल, हरी सब्जी, फल, मसाला, तेल और नमक समेत तमाम खाद्य सामग्री देते थे। जिनका पैकेट बनाकर पात्रों के घर तक पहुंचाया जाता रहा।
इस कार्य में डयूटी पर जाने वाले वाहनों में भी खाद्य सामग्री के पैकेट और भोजन रखा रहता था। जिसे मलिन बस्तियों तथा गरीबों में वितरित किया जाता रहा। पुलिस ने किसी भी माध्यम से मदद की गुहार लगाने वाले को निराश नहीं किया । लाक डाउन में आवागमन पर रोक और बीमार लोगों के घर तक दवा पहुंचाने का उल्लेखनीय और दिल जीत लेने वाला कार्य किया गया । आपदा के दौरान खाकी लोगों में मदद का पर्याय बन गई थी। जिसे देख कर लोग भागते नहीं थे, बल्कि उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया करते थे।
जिलाधिकारी के अपील पर विभिन्न संगठनों के साथ ही युवाओं ने अपनी मंडली के साथ लोगों की कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए मदद के लिए हर संभव हांथ बढ़ा कर लोगों को सहारा दिया। आपदा के दौरान जिला प्रशासन की सक्रियता के चलते कोविड-19 में स्कोच अवॉर्ड प्रदान कर जिला प्रशासन के योगदान को सराहते हुए स्कोच अवार्ड गोल्ड मिला है। जो जिला प्रशासन के सार्थक पहल का परिणाम है।