किशोरी की रेप के बाद हत्या, पहचान छुपाने कमर के ऊपर का हिस्सा तेजाब से जलाया, 2 दिन पहले हुई थी लापता

आक्रोशित ग्रामीणों ने भदोही-जौनपुर मार्ग किया जाम


फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी, बोले नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

जनसन्देश न्यूज
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मवेशी चराने गयी लापता सत्रह वर्षीय किशोरी का शव मिला। किशोरी के साथ रेप करने के बाद हत्या कर पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जलाने की आशंका जताई जा रही हैं। किशोरी का शव वरुणा नदी में उतराया हुआ मिलने पर लोगों का गुस्सा फूट गया। भारी संख्या में पहुंच कर ग्रामीणों ने भदोही जौनपुर मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर उतरे लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले छात्रा के लापता होते ही पुलिस को सूचना दी गई थी किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी सोमवार की शाम मवेशियों को चराने गई थी। उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी। छोटी बहन भोजन करने के लिए घर आई और करीब आधे घण्टे बाद लौटी तो बड़ी बहन गायब थी। जानकारी मिलने पर घरवाले किशोरी की खोजबीन में जुट गए। किशोरी के पिता ने भदोही कोतवाली में किशोरी के गायब होने की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया।



किशोरी के शरीर पर केवल पहले से ही पहनी हुई काले रंग की जींस पैंट थी। उसका चेहरा कमर के हिस्से को तेजाब से पूरी तरह जलाया गया था। शव देखने से साफ लग रहा था कि किशोरी के साथ दरिंदगी करने के बाद पहचान छुपाने के लिए जलाया गया है। शव को देखते ही पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने भदोही जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। 


सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह भारी फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच गये। किशोरी के भाई ने पास के भट्ठे वाले पर रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलू की जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य बातें स्पष्ट हो जाएगी। दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। 



इस दौरान मौके पर एएसपी आरके वर्मा, सीओ भूषण वर्मा, एसएसआई चित्रकूट पूरी, चौकी इंचार्ज नई बाजार अविनाश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज कस्बा संतोष राय, मोढ़ चौकी इंचार्ज सुनील यादव सहित भारी संख्या फोर्स जमी थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार