खुटहन में खूनी संघर्ष, दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत, एक की हालत गम्भीर, दर्जनों घायल

अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज


खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की घटना

जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक पक्ष से दो सगे भाईयों की व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर आनन-फानन में एसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना किया। इधर जिला अस्पताल में घायल दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


बताते हैं कि उक्त गांव में दोनों पक्षों में काफी दिनों से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर धारदार हथियार के साथ लाठी डंडे चलने लगे। खूनी संघर्ष में एक पक्ष से रामचंदर पासवान 50 वर्ष व उनके भाई बैजनाथ पासवान 45 वर्ष व दूसरे पक्ष से रामखेलावन 52 वर्ष व उनके भाई जियालाल 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। 


चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर रामचंदर, बैजनाथ, रामखेलावन की मौत हो गयी, जबकि जियालाल की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे तो जिला अस्पताल एसपी एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाल, भंडारी चौकी इंचार्ज मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार