कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा सॉल्वर गैंग का सदस्य


सॉल्वर गैंग के मुखिया से अभ्यर्थियों की राजबहादुर कारात था सेटिंग
मंगलवार के अपने वकील से मिलने जा रहा था लेकिन पकड़ा गया


रवि  प्रकाश सिंह


वाराणसी। आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया वर्ष परीक्षा 2018 पुलिस लाइन वाराणसी जनपद वाराणसी में दस्तावेजों की सेविका शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर पैसा लेकर फर्जीवाड़े का मामला उजागर होने के बाद एक के बाद एक सॉल्वर गैंग के सदस्यों को कैंट पुलिस दबोच रही है। मंगलवार को सॉल्वर गैंग का एक और सदस्य राजबहादुर यादव जो वकील से मिलने जा रहा था इसके पहले ही कैंट पुलिस ने उसे धर दबोचा।
भर्ती में टीसीएस कंपनी के  कर्मचारीयों के मिली भगत से फर्जी बायोमेट्रिक कर बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। मामले को संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी कैण्ट ने थाना कैण्ट पर मुकदमा पंजीकृत कराकर विवेचना शुरु की गई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होने लगी। साल्वर गैंग के सरगना (लीडर) राजेश कुमार महतो उर्फ रजनीश पुत्र सुरेश प्रसाद महतो ग्राम मुस्तफापुर थाना गिरिया जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।


मंगलवार को उसी टीम का सक्रिय सदस्य राजबहादुर यादव जो पुलिस भर्ती वर्ष 2018 के परीक्षा में सम्मलित लड़को को इकट्ठा कर राजेश महतो से सेटिंग कराता था।अभियुक्त राजबहादुर यादव ने बताया कि आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 पुलिस लाइन वाराणसी में दस्तावेजो के सेविका मानक परीक्षा के दौरान कई अभ्यार्थीयों को साल्वर बैठाने के नाम पर तगड़ा पैसा इकट्ठा  किया। रामकिंकर सिंह, समीर सिंह, अमित साहनी ने राजेश कुमार महतो की मदद से साल्वरो को बैठाकर अपने कई अभ्यथीर्यो को पास करा लिया था।  जब पुलिस लाइन जनपद वाराणसी में बायोमेट्रिक किया जा रहा था तो हमलोगो ने टीसीएस कम्पनी के कर्मचारीयों से  मिलीभगत से भर्ती केन्द्र से बाहर प्रथम परीक्षा देने वाले साल्वर का बायोमेट्रिक अंगूठा लगाकर टीसीएस से यूनिक साफ्टवेयर पर एकसेस करा दिया गया था।  क्षेत्राधिकारी कैण्ट ने इस गैंग का भंडाफोड  किया। जिसमें कई लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार