जहरीले जन्तु के डसने से किशोरी की मौत, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के धुरकर गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका की जहरीले जन्तु के डसने से मौत हो गई। बताया जाता है कि कमलेश मौर्य की 12 वर्षीय पुत्री अनन्या मौर्या शुक्रवार की रात खाना खाकर सोने हेतु चली गयी थी। सुबह परिजनों के जगाने पर भी नहीं जगी तथा लगभग 8 बजे बालिका का जी घबराने लगा तो परिजन पहले झाड़फूंक कराये, किन्तु तबियत में सुधार नहीं हुआ तो इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान लेकर गये जहां प्रभारी डॉ0 कौशल मौर्या द्वारा बालिका को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की जानकारी मिलते ही पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।