IPL 2020 को मिली भारत सरकार की अनुमति, इस महीने से शुरू होगा मैच, 10 नवंबर को होगा फाइनल
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 पर मंडरा रीक संकट के बादल हट गये है। आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद भारत सरकार ने बीसीसीआई को आईपीएम आयोजन को लेकर मंजूरी दे दी है। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स मुकाबले खेल जाएंगे। शाम के मुकाबले शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे।
आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा और ऐसा पहली बार होगा, जब फाइनल मुकाबला वीकेंड पर नहीं होगा. इस सीजन में 10 डबल हेडर्स खेले जाएंगे। फैंस की एंट्री पर अधिकारी ने कहा कि इस पर यूएई बोर्ड के विचार से इन बातों पर ध्यान रखा जा सकता है।