गुमटी के पीछे चोरी की योजना बना रहे दो चोर गिरफ्तार, तीन जगह कर चुके थे चोरी चोरी के सामान व उपकरण बरामद



जनसंदेश न्यूज़
सारनाथ। बेनीपुर (सारनाथ) स्थित शराब ठीका के पीछे स्थित पुलिस ने गुरुवार की भोर में लगभग ढाई बजे दो चोरों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से सोने की चेन, लोहे की छड़, टार्च व एक हजार रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने तीन जगह चोरी की घटना को कबूल किया।
सारनाथ एसओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग बेनीपुर स्थित शराब ठीका के पीछे गुमटी में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। इसके बाद उपनिरीक्षक सन्तोष यादव उपनिरीक्षक विनायक सिंह, उपनिरीक्षक हर्षमणि तिवारी सहित लालपुर-पांडेयपुर के उपनिरीक्षक राहुल रंजन ने घेराबंदी कर ली। 
जैसे हो दोनों ने चोरी की योजना बनाकर चलने को हुए घात लगाकर बैठे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से एक सोने की चेन, एक टार्च, लोहे का रॉड व लगभग एक हजार रुपया बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मूलरूप से बेगूसराय (बिहार) का निवासी विशाल पासवान बताया। जो अकथ के निवासी है। दूसरे ने अपना नाम विशाल प्रजापति बताया। वह मिजार्पुर का मूल निवासी है। फिलहाल अकथा चौराहे के पास रहता है। एसओ ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने शक्तिपीठ आश्रम, बरईपुर (सारनाथ), बुद्ध नगर कालोनी (सारनाथ), शंकरपुरम कालोनी (लालपुर-पांडेयपुर) में चोरी की घटना कबूली।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार