गुड़िया हमारी सभी पे भारी का एक साल बेमिसाल, गुड्डू और गब्बर में से कौन बनेगा गुड़िया का प्यार?



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एण्ड टीवी का शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा है। इसमें गुड़िया की सादगी और जिंदादिली को दिखाया गया है। इस शो में गुड़िया का किरदार सारिका बहरोलिया निभा रही है। हाल में इस शो ने अपना एक साल पूरा किया है। आनंद, हंसी और खुशियां फैलाने वाली बेधड़क गुड़िया (सारिका बहरोलिया) महज एक साल में ही घर-घर में मशहूर हो चुकी है और उसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। 


फिलहाल, गुड़िया और गुड्डू (करम राजपाल) ने अपनी लड़ाई पर विराम लगा दी है और अब दोस्ती की शुरूआत कर रहे हैं। गुड़िया और गुड्डू की बढ़ती दोस्ती के बीच, पुतली (आभा परमार) और हरभेजी (माधुरी संजीव) गब्बर (अमन गांधी) के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सरला (समता सागर) की गुड़िया के लिए अभी भी एक उपयुक्त दूल्हे की तलाश जारी है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या गब्बर और गुड़िया को आखिरकार अपने लिए सही जीवनसाथी मिल पाएंगे?


इस शो में अपने अब तक के सफर के बारे में बताते हुये सारिका (गुड़िया), जोकि ग्वालियर की रहने वाली हैं, ने कहा, ह्यह्यगुड़िया हमारी सभी पे भारी का मेरा एक साल का सफर किसी सपने से कम नहीं था। हालांकि, शुरूआत में मैं कैमरे के सामने आने से डरती थी, लेकिन मुझे पता था कि मेरे पास एक बोनस पॉइंट है, क्योंकि मैं शो की भाषा और बोली से परिचित थी। बस गुड़िया के रूप में बातचीत करते समय मुझे अपनी गति को बढ़ाने पर काम करना था। लेकिन अंत मे समय, धैर्य और समर्पण के साथ, मेरा विश्वास बढ़ा और मैंने खुद को इतने अच्छे से निखारा कि अब मैं बहुत आसानी से और आराम से डायलॉग्स बोल लेती हूं। 


आगामी ट्रैक के बारे में उन्होंने कहा, ह्यह्यअब तक दर्शकों ने गुड्डू और गुड़िया के बीच के टकराव को देखा है, लेकिन अब वो उन दोनों के बीच दोस्ती देखेंगे। गुड्डू का परिवार, जिन्होंने गब्बर को हर किसी से दूर रखा है, अब हरभेजी को दी गई बाबाजी की सलाह पर उसके लिए एक दुल्हन ढूंढ रहा है। आगे आने वाले ड्रामा और भी मजेदार होने वाला है, क्योंकि गब्बर की मुलाकात बेधड़क गुड़िया से होगी। 


शो के सह-लेखकों और कलाकारों, रवि महाशब्दे (राधे) एवं समता सागर (सरला) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, कई कारणों से गुड़िया हमारी सभी पे भारी हमारे दिलों के बेहद करीब है, पहली वजह शो में सारिका और उसकी चतुराई है और दूसरी वजह है शो से जुड़े हरेक व्यक्ति के साथ हमारा अनोखा रिश्ता। हमें अपने शो को एक साल पूरा करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। हम हमारा साथ देने के लिये अपनी पूरी टीम और हम पर अपना प्यार बरसाने के लिये दर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं। उन सभी कलाकारों का धन्यवाद जिन्होंने हमारी कहानी के साथ न्याय किया और उन्हें इतनी खूबसूरती के साथ पेश किया। हमारा यह साल बहुत जल्दी बीत गया और हमें उम्मीद है कि हम ऐसे ही कई और साल पूरे करेंगे। 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा