गुड्डू को उसके परिवार से दूर करने का प्लान गुड़िया पर पड़ा भारी, गब्बर की हुई एंट्री!



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में बीते हफ्ते गुड्डू (करम राजपाल) को परेशान करने के चक्कर में गुड़िया (सारिका बहरोलिया) एक लंबे हथौड़े को उठाती है जिससे गुड्डू को चोट लग जाती है और वह बेहोश हो जाता है। हालांकि, ये सब गुड़िया को डराने और उसे सबक सिखाने के लिए गुड्डू द्वारा किए गए बड़े प्रैंक का ही हिस्सा होता है। 
गुड्डू का यह प्लान पूरी तरह से काम करता है और गुड़िया का परिवार गुड्डू को और भी ज्यादा पसंद करने लगता है। लेकिन यह सब गुड़िया को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और वह गुड्डू को उसके परिवार से दूर ले जाने का फैसला करती है। इस शो के नए एपिसोड्स में मशहूर कलाकार आभा परमार और माधुरी संजीव की एंट्री होने जा रही है, जो गुड्डू की दादी मां पुतली बाई और उनकी मां हरबेजी देवी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 
इसके अलावा गुड्डू के भाई गब्बर (अमन गांधी) की भी शो में एंट्री होगी, जो मानिसक रूप से विकलांग है और वह गुड़िया के रास्ते में आएगा। गुड्डू की दादी पुतली बाई का दिल जीतने की कोशिश में लगी, गुड़िया उन्हें पूजा के नारियल से घायल कर देगी। गुड़िया के इस बर्ताव पर पुतलीबाई क्या करेंगी? क्या गुड्डू के घर में गुड़िया के आने-जाने पर रोक लग जाएगी? गब्बर की एंट्री के साथ गुड्डू और गुड़िया की जिंदगी में आगे क्या होगा?  
गुस्सैल पुतलीबाई की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आभा परमार ने कहा, श्मेरा किरदार परिवार का मुखिया है। जो भी वह निर्णय लेंगी वही अंतिम होगा। वह आक्रामक है और किसी से भी भिड़ सकती है। इन सबके बीच में है एक शरारती लड़की-गुड़िया, जिसे हमारी चुलबुली अभिनेत्री सारिका बहरोलिया ने निभाया है। वह मेरा दिल जीतने के लिये आती है, लेकिन अपने पहले ही मौके में वह मेरे सिर पर नारियल गिराकर मुझे चोट लगा देती है। निश्चित रूप से मेरे पुतली बाई के किरदार को यह बिलकुल पसंद नहीं आता। 
इन सबके बाद क्या ड्रामा होने वाला है वो दर्शकों को जरूर देखना चाहिए।श् गब्बर की भूमिका निभा रहे अमन गांधी ने कहा, श्गब्बर शो में बहुत ही सारा ड्रामा लेकर आएगा। एक ओर जहां गुड्डू, गुड़िया सबक सिखाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर गुड़िया एक बड़ा प्लान बना रही है। शो में मेरी एंट्री के साथ ही, पूरा ड्रामा एक अलग मुकाम पर पहुंच जाएगा। 
इस शो में मैं एक अनोखा किरदार निभा रहा हूं जिसके लिए उसका परिवार एक बहू की तलाश कर रहा है। मैं जब भी गुड़िया को देखता हूं, मेरे अंदर कुछ बदलाव होता है। मेरा भाई भी गुड़िया की परवाह करता है। गब्बर का मेरा किरदार शो में गुड्डु और गुड़िया के बीच के समीकरण को बदलने वाला है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार