ग्रामीणों ने भैंस चोर को पकड़कर जमकर पीटा फिर पुलिस के किया हवाले


जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के सराय बंसी गांव में बीती रात ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सराय बंशी गांव निवासी सूबेदार सिंह कुशवाहा व विजय बहादुर कुशवाहा जो पशुपालक हैं। बीती रात 2 बजे के करीब उनकी दोनों भैंस को एक चोर ने दवा सूंघा दिया और दोनों भैंस को खोल कर हाईवे पर ही पहुंचा था कि नव बाजार गांव निवासी कमल सिंह यादव अपने परिवार के किसी सदस्य को आर्या हॉस्पिटल में दिखाने गए थे। 


उन्हें भैंस ले जाते देख कमल सिंह को शंका हुआ तो कमल सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी रोककर  चोर से पूछने लगा तो वह अपनी भैस बताते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। अकेला कमल सिंह अपने घर आया और दो चार लोगों को साथ ले गया जहां लोगों ने पीटते हुए जब कड़ाई से पूछा तो उसने सारा सच उगल दिया। इतने में शोरगुल सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वही पशुपालक भी मौके पर पहुंच गया। चोर ने अपना नाम राज पटेल पुत्र केवला प्रसाद पटेल निवासी चक हौदा सराय ममरेज बताया। 


चोर ने बताया की धोनी सिंह पटेल निवासी बाबूगंज जो उसे लेकर यहां आया था जो हमेशा इस कार्य को अंजाम देता है। वही दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गयी। फिर हाल भैंस चोर पकड़े जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लगातार भैंसों की चोरी होती रही अभी तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया था। पशुपालक ने दोनों भैंसों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया बताया। ग्रामीणों ने बहादुर साहसी कमल सिंह यादव की जमकर तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई। कमल सिंह की बहादुरी ने दो भैंस को बचाई।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार