ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों की मौत, भारी फोर्स तैनात, प्रधानी चुनाव के रंजिश में हत्या

मृतक पिता हीरालाल देवगांव थाने का है हिस्ट्रीशीटर



जनसंदेश न्यूज 
लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकबालपुर सहना मोड पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। घटना के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में फैले तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना प्रधानी चुनाव में लेकर आपसी रंजिश को लेकर हुई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार गुरूवार की शाम चार बजे घुड़सहना नाऊपुर अंतर्गत थाना देवगांव में रसूलपुर दुधारा प्रधान लालबहादुर सहित सुरेंद्र यादव, दिलीप यादव ने प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर हीरालाल उर्फ मिठाई यादव पुत्र छोटू (50) व तेज यादव पुत्र हीरालाल यादव (20) को गोली मार दी। जिसमें हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही उनके पुत्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक हीरालाल एक हिस्ट्रीशीटर है।



घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अकबालपुर सहना रोड पर भाग निकले। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव तथा कोतवाल देवगांव विमलेश कुमार मौर्य अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक हीरालाल यादव थाना देवगांव पर हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर 299/96 धारा 302 सहित कुल 18 मुकदमे दर्ज है। जिसमे हत्या के 4 मुकदमे, लूट का 1 मुकदमा, गुण्डा एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार