ग्राम प्रधान की हृदय गति रुकने से मौत, गांव में मातम



जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत सरैया गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय उर्फ मस्तु का सोमवार की रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। घटना से स्वजनों से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। 
ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय 70 सोमवार की रात खा पीकर सोने गए। अचानक उन्होंने स्वजनों से गर्मी लगने की और घबराहट महसूस होने के शिकायत की। जिस पर परिजन उन्हें तत्काल लेकर जौनपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान कुछ ही देर में हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। घटना से स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा