गोकशी की गलत सूचना पर फल विक्रेता के घर पुलिसियां तांडव, की मारपीट

घटना की जानकारी लेने पहुंचे डीएम-एसपी


मध्यरात्रि में पुलिस को चौखट पर देख सहमा परिवार


पीड़ित के जेब से पैसा निकालते हुए पुलिस ने दी धमकी




जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव में शनिवार की रात लगभग दो बजे सलीम कुरैशी (55) पुत्र स्व. अमीरूल्लाह के घर में जबरदस्ती घुसकर पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर पैर तोड़ दिया। इसके साथ ही घरेलू महिलाओं से हाथापाई तक की गई। सलीम के घर गाय काटने की शिकायत में पुलिस धमकी थी। जिसके बाद पुलिसियां उपद्रव से गांव में हड़कंप मच गया। 


पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय गांव में कुरैशी मुहल्ले में गाय को काटा जा रहा है। इस सूचना पर दिलदारनगर पुलिस ने कुरैशी मुहल्ले में पहुंची और गांव के ही दो लोगों को हिरासत में ले लिए इसके बाद सलीम के घर पहुंचे तो दरवाजा खुलते ही पुलिस ने सलीम कुरैशी को हिरासत में ले लिया। 


पत्नी सरवरी ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि दो के लगभग घर का दरवाजा बंद कर हम सभी परिवार वाले सो रहे थे। तभी अचानक चार से पाँच पुलिस के लोग आये और दरवाजा खोलने को बोले मेरे पति ज्यों ही दरवाजा खोले तो इनको घसीटकर ले जाने लगे। हमने विरोध किया तो हम पर थपड़ों का बौछार कर दिये। बोले कि जो रुपए हो निकालो वर्ना थाना ले जाकर बन्द कर दूंगा और मारकर हाथ पैर तोड़ दूंगा। भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए राड नुमा डंडे से मारते हुए घर से बाहर घसीटकर ले जाने लगे। 


जब मेरे को कई डंडे मार दिया तो मेरे पति बेहोश हो गये। इनके पाकेट में लगभग 20 हजार रुपए फल खरीद के लिए रखे थे वह रुपए भी निकाल कर लेते गये। हमारे पति पिछले कई वर्षों से दिलदारनगर बाजार में सरैला चट्टी पर ठेला पर फल बेचते हैं। जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है। बताया कि हम गरीब लोग हैं। हमारा एकमात्र सहारा हैं हमारे पति। पुलिस वाले लोग की इस कायराना हरकत से हम आहत हैं। 


पीड़ित पत्नी सरवरी ने मोबाइल से पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर सीओ जमनिया सुरेश शर्मा दिलदारनगर पहुंचे और जांच कर रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। लेकिन संतुष्ट नही होने से दोपहर में डीएम-पुलिस अधीक्षक दिलदारनगर थाने पहुंचे और घटना को लेकर पूछताछ किये। 


इस संबंध में सीओ जमनिया सुरेश शर्मा ने बताया कि सलीम सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया है। फिर भी मेडिकल जांच किया जा रहा है। इसके बाद रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को सलीम कुरैसी के घर गोकंशी की सूचना मिली थी। जिस आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। लेकिन उसके घर से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार