घरों में चौका-बर्तन कर जीवनयापन करने वाली विवाहिता से घर में घुसकर दुष्कर्म, मचा हड़कंप
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुरा कस्बे में किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहकर चौका-बर्तन कर गुजर-बसर करने वाली विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
तहरीर के मुताबिक, विवाहिता दूसरे गांव की रहने वाली है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ कस्बे में किराये के मकान में रहती है और लोगों के घरों में चौका बर्तन कर अपना तथा अपने बच्चों की परवरिश करती है। महिला का पति महाराष्ट्र के नासिक में प्राइवेट नौकरी करता है।
आरोप है कि रविवार की रात खाना खाकर वह सो रही थी। आधी रात को पड़ोस का एक युवक दीवार फांद कर घर में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा। चिल्लाने और विरोध करने के बावजूद उसने बलात्कार किया। शोर सुनकर जब तक अन्य पड़ोसी पहुंचते, वह बलात्कार कर भाग चुका था। तहरीर में विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।