घर में गहना साफ करने के बहाने पहुंचे ठग, बातों में उलझा कर चार लाख का गहना ले हुए फरार

जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में ठगों ने एक घर को बनाया निशाना




जनसंदेश न्यूज़
जफराबाद/जौनपुर। क्षेत्र के अहमदपुर गांव के ठाकुर बस्ती में सोमवार को ठाकुर बस्ती में गहना साफ करने के बहाने ठग चार लाख का गहना लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी जफराबाद पुलिस को दे दी गई है। मामले में जाफराबाद पुलिस छानबीन करने में लग गई है।


सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे दो युवक बाइक से गांव निवासी शिवपूजन सिंह के घर पर पहुंचे। अपने आप को केमिकल से गहना साफ करने वाला बताएं। शिवपूजन सिंह उक्त दोनों युवकों के बातों में फंस गए। उन्होंने घर में बहू के गहने साफ करने के लिए मंगाया। पहले चांदी का पायल साफ करके वापस कर दिया। विश्वास मजबूत होने के बाद शिवपूजन सिंह ने सोने के चेन तथा अंगूठियां साफ करने के लिए मंगाया। 


थोड़ी देर के लिए शिव पूजन लघुशंका के लिए बाहर गए। मौका देख उचक्के गहने लेकर फरार हो गए। शिवपूजन सिंह ने बताया कि दो सोने के चौन 25 व 30 ग्राम तथा चार सोने की अंगूठियां लगभग 20 ग्राम के थे लेकर फरार हो गए। भागते समय गांव में स्थित ट्यूबेल पंप के पास उक्त ठग हड़बड़ाहट में बाइक लेकर गिर गए। कुछ गांव के लोग सहयोग के लिए दौड़े भी थे। ये नहीं समझ पाए थे कि उक्त दोनों कौन थे। बाद में पता चला तो गांव वाले अफसोस करने लगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार