घर में बच्चो को आधे घंटे तक पढ़ाया कोचिंग, फिर 1.5 लाख लेकर हुआ फरार


शोर मचाने पर ग्रामीणों दौड़ाया लेकिन भाग निकले बदमाश


जनसंदेश न्यूज


सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के मंहगीपुर गांव मे रविवार की दोपहर बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने महिला को झांसे में लेकर 1.50 लाख का चुना लगा दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन असलहा हाथ में देख ग्रामीण सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही जंसा थाना प्रभारी आशीष भदौरिया ने मुआयना किया।


महंगीपुर गांव मे दूध व्यवसायी रामसेवक पटेल मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। रविवार को वह अपने व्यापार के सिलसिले में गये थे। दोपहर में बाइक से दो उच्चक्के उसके घर पहुंच गए। घर में घुसे एक उचक्के ने आधे घंटे तक आदर्श पटेल व आंचल पटेल को ट्यूशन पढ़ाने लगे और दूसरा उचक्का सुशीला से बातचीत करते हुए उसे झांसे में लेकर अलमारी में रखे हुए डेढ़ लाख रुपया लेकर चंपत हो गए। सुशीला पटेल के अनुसार दूसरा मंजिला मकान बनवाने के लिए डेढ़ लाख रुपया अपने आलमारी में रखी थी। थाना प्रभारी आशीष भदौरिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार