गांव की मुख्य गली में लगा बारिश, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चंदौली। भले ही भारत सरकार की तमाम योजनाएं गांवों की दीन दशा सुधारने के लिए चल रही है, लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। जमीनी स्तर पर आज भी गांवों में बदहाली, गंदगी और सीवर की समस्याएं आम है। धानापुर विकास खण्ड के सिसौड़ा कला गांव की हालत भी कुछ ऐसी ही है। गांव की मुख्य गली में लगे पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 



ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी धानापुर को समस्याओं से अवगत कराया। परन्तु बरसात का पानी गांव की मुख्य गली में लगा रहा। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने रविवार के दिन गली में खड़ा होकर ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए  चेताया कि दो दिनों में पानी निकासी नही हुआ तो धानापुर विकासखण्ड कार्यालय में परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान मंजीत सिंह, मिथलेश तिवारी, बिंदु सिंह, शोभा चौरसिया, ओम प्रकाश तिवारी, साजन गुप्ता, सुशील चौरसिया, कैलाश, किशोर, संतलाल सहित अन्य उपस्थित रहे। 
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी सुशील मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं की शिकायत आज मिली है। सफाई कर्मियों की टीम भेज कर कल से सफाई का काम किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार