गाजीपुर में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, डिप्टी सीएमओ सहित 32 नए संक्रमित मामले
कुल संक्रमितों का आंकड़ा 23 सौ के पार, अब तक 21 की हुई मौत
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अब गुरुवार को दो डिप्टी सीएमओ सहित 32 नए संक्रमित मिले हैं। अब यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 2347 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 21 पहुंच गई है। प्रत्येक दिन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन नये मामले आते जा रहे हैं। जिले में फिलहाल के दिनों में हुए सामाजिक कार्यक्रमों से भी संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस से सभी परेशान है। इसकी रोकथाम के लिए अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यहां पर लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या तो बढ़ने लगी, लेकिन लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी। फिलहाल इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और न ही इसके साथ प्रत्येक जरुरी एहतियात उपाय अपनाए जा रहे हैं।
मेडिकल टीम अब संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2347 तक पहुंच गई है। इसमें 1100 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। जबकि अब भी 1200 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच 21 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 50 हजार से अधिक संदिग्धों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 46500 का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें 44000 के करीब निगेटिव रिपोर्ट है और 2347 लोग पाजिटिव मिले हैं।