गाजीपुर में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, अब 39 नए संक्रमित मामले दर्ज, अब तक 25 की मौत

कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28 सौ के पार




जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अब रविवार को यहां पर 39 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। अब यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 2829 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। प्रत्येक दिन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक 69 हजार 795 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का दावा किया गया है। जिसमें 2829 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, वहीं 65 हजार 409 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 1557 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन नये मामले आते जा रहे हैं। जिले में फिलहाल के दिनों में हुए सामाजिक कार्यक्रमों से भी संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस से सभी परेशान है। इसकी रोकथाम के लिए अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यहां पर लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या तो बढ़ने लगी, लेकिन लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी। 
फिलहाल इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और न ही इसके साथ प्रत्येक जरुरी एहतियात उपाय अपनाए जा रहे हैं। मेडिकल टीम अब संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2829 तक पहुंच गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार