गाजीपुर में कोरोना की चेन मजबूत, आज फिर मिले 47 कोरोना पॉजीटिव मरीज,  संख्या 2500 के पार

53310 की हुई सैंपलिंग

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में लगातार कोरोना की चेन मजबूत हो रही है और संक्रमण का प्रसार हो रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 47 नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2516 हो गई है। वही 22 की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। 


डिप्टी सीएमओ डॉ उमेश कुमार के मुताबिक रविवार को आई सैंपल रिपोर्ट के अनुसार कुल 47 मरीज अलग-अलग स्थानों से मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2516 से अधिक हो गई। इस घातक वायरस से अब तक यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 624 से अधिक मरीज उपाचाराधीन है।  विभागीय आंकड़ों के मुताबिक अब तक 53310 सैंपल लिए गए है। जिसमें 50 हजार के करीब लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन क्षेत्रों में नए मरीज मिले है उन क्षेत्रों को हाटस्पाट घोषित कर सैनिटाइज कराया जा रहा है और जगह-जगह लोगों का चेकअप करने के लिए टीम लगाई गई है। जिले में अभी तक 2516 मरीजों में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1750 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है। 675 से अधिक मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। 


संक्रमण से नहीं, कमाई से मतलब
गाजीपुर। नगर की सड़कों पर पहले जैसा हाल होने लगा है। आटो, ई- रिक्शाओं को देखें तो शारीरिक दूरी का पालन करने से गुरेज कर रहे है। आटो, ई-रिक्शा चालक चार-पांच सवारियों के साथ चल रहे है। इनमें एक भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। इन्हें संक्रमण का खतरा नहीं है, बल्कि कमाई से मतलब है।


मास्क न सैनिटाइजर का पता, नियम तोड़ रही जनता
गाजीपुर। कोरोना लगातार जिले के लोगों पर हावी होता जा रहा है। सरकार ने अनलॉक टू इसलिए किया है, ताकि लोग नियमों का पालन कर अपने काम कर सकें। मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों और सड़कों पर लोगों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी है। दिन निकलते ही यातायात के साथ तमाम नियम टूट रहे है। पैदल यात्री मास्क तक का प्रयोग करने से गुरेज कर रहे है। चौराहों पर पुलिस खड़ी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर हाथ-पैर हिलाना तक गंवाया नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी केवल फरमान जारी करने तक सीमित है। उसका पालन करना मुनासिब नहीं समझते है।


अनलॉक टू में रात्रिकालीन कर्फ्यू बना मजाक
गाजीपुर। शासन के आदेश पर रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू के आदेश है। मगर रात दस बजे के बाद भी लोग सड़कों पर निकलने से परहेज नहीं कर रहे है। वाहनों के पहिए लगातार चल रहे है। पुलिस प्रशासन कर्फ्यू का पालन कराने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे साफ जाहिर है कि कर्फ्यू का लोगों ने मजाक बनाया हुआ है। साथ ही सिस्टम भी लापरवाह बना हुआ है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार