एक माह पहले ही हुई थी शादी, विदाई कराने गये थे परिजन, इधर युवक ने लगा ली फांसी, कोहराम


जनसन्देश न्यूज 
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर गोपीगंज चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कौलापुर गांव निवासी राजनाथ उर्फ बबलू 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तेरसनाथ प्रजापति कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी समय से बबलू कमरे में ही बन्द था। इस बात को लेकर परिजन सशंकित हो गए। परिजनों ने दरवाजे को खोलना चाहा मगर नही खुला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया न होने पर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो युवक फांसी पर लटका था। 
परिजनों द्वारा बबलू को फांसी के फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरो ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि मृतक की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजन आज ही उसकी पत्नी की विदाई के लिए ससुराल गए थे। युवक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। सीएचसी गोपीगंज के चिकित्सक ने थाने पर मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार