एक जगह चोरी में असफल होने पर चोरों ने दूसरे घर को बनाया निशाना, उठा ले गये जेवर व सामान
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। कस्बे के सिहावल गांव में बीती रात चोरांे ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। जहां से हजारों रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवर सहित अन्य सामानों को चुरा ले गये।
सूचना के मुताबिक सिहावल निवासी निर्मल यादव के मकान में सीढ़ियों के सहारे छत से मकान में प्रवेश कर गए फिर में दरवाजे से चोरी कर चलते बने। कुछ दूर पर स्थित फुरसती देवी के मकान में चोरों ने अपना हाथ आजमाया, लेकिन उनके मकान से एक हंसुली चोरी होने की बात बतायी जा रही है। चोरों ने निर्मल यादव के चोरी किये गए बक्से और सूटकेस को नहर के पास की झाड़ियों के पास ले जाकर जाकर उसमे रखे सोने के दो अंगूठी, चांदी की पायल चुरा ले गए। बक्से और सूटकेस को तोड़कर उसमे पड़े कपड़े को वही फंेक कर भाग निकले। भुक्तभोगी द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।