ड्यूटी से लापरवाही पड़ी भारी, बिना बताये कोई 216 तो कोई 104 दिन रहा गायब, एसपी ने तीन को किया नौकरी से बर्खास्त



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से ड्यूटी पर लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इसमें नेवढ़िया थाने का कुक और मुंगराबादशाहपुर थाने का फॉलोवर भी शामिल हैं। 
आजमगढ़ जिले में तैनात आरक्षी हरीश कुमार को एक जुलाई 2019 को तबादले के बाद आजमगढ़ से जौनपुर के लिए रवाना किया गया था। वह अनाधिकृत रूप से 216 दिन बाद एक फरवरी को उपस्थित हुआ। मामले की सीओ सदर नृपेंद्र से जांच कराई गई, जिसमें आरक्षी को 216 दिनों तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।
नेवढ़िया थाने में कुक के पद पर तैनात धनंजय उपाध्याय को पूर्व की एक जांच के मामले में बयान दर्ज कराने पांच फरवरी को थाने से पुलिस लाइंस भेजा गया था, मगर वह न तो पुलिस लाइंस पहुंचा और न ही थाने में आमद कराई। इस पर उसे निलंबित किया गया था। 104 दिन बाद धनन्जय ने पुलिस लाइंस में आमद कराई।
मुंगराबादशाहपुर थाने के फॉलोवर मोहम्मद आमीन को वर्ष 2019 से ही ड्यूटी पर लगातार अनुपस्थित है। उसकी ओर से न तो छुट्टी ली गई और न ही कोई सूचना उपलब्ध कराई गई। 
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच में तीनों के विरूद्ध आरोप प्रमाणित हुए हैं। पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए इनका यह आचरण अति गंभीर कदाचार की श्रेणी में है। लिहाजा तीनों को बर्खास्त किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा