दुकान बैठे युवक को सांप ने डंसा, मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। थाना नोनहरा क्षेत्र के स्थित स्थानीय बाजार में एक नौजवान युवक की सांप काटने से मौत हो गई। 
अलावलपुर अफगा निवासी नन्द जायसवाल अपने परिवार के साथ कठवामोड़ बाजार में लगभग 40 सालों से चाय की दुकान चला कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बुधवार को उनका एकलौता पुत्र बृजेश जायसवाल (26) एक अन्य  दुकान पर रोजमर्रा का कार्य करता था। 
बृजेश दुकान के स्टोर से सामान निकाल रहा था कि अचानक उसे सांप ने काट लिया। सांप के जहर का असर होते ही   उसकी तबियत खराब होने लगी। परिजनों ने उसे जिला मऊ हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बृजेश की एक वर्ष की पुत्री भी है, इस घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं बाजार के लोग भी इस घटना से काफी आहत हैं। उनके आर्थिक स्थिति को लेकर सभी लोग बहुत गंभीर हैं। क्योंकि वह एकलौता लड़का कमासुत था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार