दुबई से भारत लौटा विमान रन वे पर फिसल कर घाटी में गिरा, हुए दो टुकड़े, 184 यात्री थे सवार, अभी तक तीन....


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसलकर एक एयर इंडिया का विमान घाटी में जा गिरा। घाटी में गिरते ही विमान के दो हिस्से हो गए। एयर इंडिया का यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। इस विमान में 170 यात्री सवार थे। हादसे में विमान के पायलट सहित 3 लोगों की मौत हो गई। विमान दुर्घटना के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी है।
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे के बाद केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है, बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहे इस विमान में 10 नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जारी हेल्पलाइन नंबर 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर फोन करके घायलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार