दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
जंगीपुर/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेसों नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बघोल निवासी उदय कश्यप का ग्यारह वर्षीय पुत्र आकाश कश्यप अपने दोस्तों के साथ दोपहर में बेशो नदी में नहाने गया था। दोस्तों के साथ नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा।
उसे डूबता देख दोस्तों ने तलाश के साथ घटना की सूचना परिजनों को दी देखते देखते नदी पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद शव बरामद नहीं हो सका। थाना प्रभारी यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि नदी में बहाव के कारण शव ढूंढ़ने में दिक्कत है। गोताखरों को बुलकर शव कि तलाश कराईं जाएगी। उधर किशोर के डूबने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।