दोहरे हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, क्राइम ब्रांच ने आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में दी दबिश
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। चौकाघाट में शुक्रवार को लबे रोड ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हुई हिस्ट्रीशीटर और एक निर्देश ट्राली चालक की हत्या के मामले में वाराणसी पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ लोगों के हिरासत में लिया है।
रविवार को क्राइम ब्रांच,कैंट व सारनाथ पुलिस ने आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में दबिश दी। मामले का पर्दाफाश के लिए संदिग्धों का उठाया गया है साथ ही पूछताछ का क्रम जारी है। हालांकि हत्याकांड के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लेकिन लगातार दबिश से उम्मीदें नजर आ रही हैं।
पुलिस इस मामले में असलहा तस्करी से जुड़े गिरोह और उसके आकाओं की कुंडली खंगाल रही है साथ ही अन्य बिंदूओं जैसे पुरानी रंजिश, धंधे से जुड़े लोगों के हिस्ट्रीशीट और कॉल डिटेल्स से भी पता लगाने में जुटी है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए कुल दस टीम लगातार दबिश दे रही है।
चौकाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को सरेराह हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस उसके साथ बाइक पर सवार दीपक गौड़ को लक्ष्य साधकर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी दीपक गौड़ गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में इलाज करा रहा है। वहीं घटना के दौरान जद में आये ट्राली चालक बाल्मीकि की भी मौत हो गई थी।