दिव्यांग पिता गुहार पर नवजात की मदद को आगे आये सोनू सूद, बोले, हो गई है बात, जाकर कराये इलाज.....
जिले में अभिनेता की हो रही चारों ओर चर्चा
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। लॉकडाउन के दौरान मसीहा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सोनू सूद से अपने बीमार नवजात शिशु के इलाज के लिए दिव्यांग संतोष ने ट्वीट कर गुहार लगाई। कुछ ही घंटे बाद उसे जवाब मिलने के साथ ही इलाज के लिए सहयोग का आश्वासन मिला। सोनभद्र के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती शिशु की हालत ठीक बताई जा रही हैं।
मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर नवडिहवां निवासी दिव्यांग संतोष ने नवजात बच्चे के इलाज के लिए ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी। सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए दिव्यांग की मदद के लिए सोनभद्र के डॉ. आर.पी. सिंह से बात की। इसके साथ ही संतोष को शिशु के स्वस्थ होने का भरोसा दिया। इसके बाद नवजात को सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज धर्मशाला रोड स्थित नेशनल हास्पिटल में भर्ती किया है। इलाज के लिए पैसा न होने पर संतोष ने मंगलवार को सोनू सूद को ट्वीट कर गुहार लगाया था।
ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा था कि डाक्टर से बात हो गई है। अस्पताल में जाकर बच्चे को भर्ती करवा दीजिए। चिंता मत करें। आपके बच्चे का सही से इलाज करवाया जाएगा। बच्चा तंदुरुस्त होकर ही घर जाएगा।