दिवंगत पत्रकार के पिता से मिलने पहुंचे बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले, मिलेगा न्याय
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त ने टी वी चैनल के पत्रकार रतन सिंह के पिता से बुधवार को मिलकर उनके पुत्र रतन सिंह की हत्या पर गहरा दुःख प्रकट किया तथा उन्हें भरोसा दिया कि सरकार दुःख के इस घड़ी में उनके साथ खड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि रतन सिंह एक निर्भीक पत्रकार थे, उनकी हत्या की खबर से हम सभी को गहरा दुःख पहुंचा हैं। उन्होंने मृतक के पिता को भरोसा दिया कि आप की जो भी मांग हैं उसे सरकार पूरा करेगी। सांसद ने कहा कि वें पुलिस कप्तान समेत पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से बात किये है। इस घटना में शामिल कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी जी इस घटना से मर्माहत हैं। आपके साथ हम सभी खड़े। सांसद के साथ श्यामू उपाध्याय, मोती चन्द गुप्ता, अमरजीत सिंह, सुशील पांडे, प्रशांत उपाध्याय, राजेश सिंह आदि थे।