डिग्घी में हुए हत्या के 48 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम, हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव के पास हुए हत्या के 48 घंटे बाद रविवार की शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान गमजदा परिजन व धुरीकोट गांव के लोग पूरे दिन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद रहे। घटना की जानकारी के बाद सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मयंक कुमार सिंह व सपा नेता अशोक त्रिपाठी छोटू के अलावा कई राजनेताओं ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और उसका दुख बांटा।


दरअसल बीते शुक्रवार की रात धुरीकोट निवासी 30 वर्षीय राकेश यादव रौशन को उसके घर से बुलाकर डिग्घी गांव के पास हत्या कर दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। ऐसे में पूरी रात राकेश के गायब होने से चिंतित परिजनों को जब हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस से सम्पर्क साधा और शव की शिनाख्त धुरी कोट निवासी राकेश यादव के रूप में की। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया और महिलाएं व घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे।


उधर, दूसरी ओर कोतवाली पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों का सुराग तलाशती रही। इसी क्रम में रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के दौरान वहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दरम्यान घटना से मर्माहत नेताओं व सगे-संबंधियों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार