ढूंढ़ती रही पुलिस, एक लाख के इनामी अपराधी ने चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। जिले में पुलिस कीए बढ़ती घेराबंदी के बीच एक लाख रुपये के इनामी अपराधी शिवा बिंद ने पुलिस को चकमा देकर शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। शिवा बिंद के सरेंडर करने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि बढ़ते दबाव के चलते शिवा ने सरेंडर किया है।
गैंगेस्टर न्यायालय में एक लाख ईनामियां दुर्दांत अपराधी शिवा बिंद ने आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ एडवोकेट सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगेस्टर जज गौरव कुमार की अदालत में शिवा बिंद पुत्र छोटू बिंद निवासी रजदेपुर देहाती ने नंदगंज थाने में एक पुराने गैंगेस्टर के मामले में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस अपराधी के उपर एक लाख का इनाम था। कोतवाली सहित जनपद के कई थानों में हत्या, फिरौती मांगने सहित कई अन्य मुकदमा दर्ज है। पत्रकार, वरिष्ठ चिकित्सकों से वसूली के मामले में वांछित था।
शहर कोतवाली पुलिस की चौन छीनने वाला रजदेपुर- देहाती निवासी शिवशंकर उर्फ शिवा बिंद पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। इसके ऊपर संगीन धाराओं में कई आपराधिक मुकदमों के साथ गैंगेस्टर तक की कार्रवाई की गई थी। यह शहर के हिस्ट्रीशीटरों में से एक है। इसके ऊपर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अपराध शाखा लखनऊ द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने चार्ज संभालने के साथ ही टाप टेन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए इन्हें तत्काल गिरफ्तार करने का फरमान जारी किया था।