डीएम चंदौली ने जारी की नई गाइड लाइन, बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, कल खुलेंगी मिठाई की दुकानें, 5 अगस्त से खुलेंगे...

5 अगस्त से जिम और योग संस्थान खोलने का निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अनलॉक-3 को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसके तहत कटेंनमेंट जोन में पूरी तरह से सख्ती बरतने के साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक दुकानें खोले जाने का निर्देश दिया। वहीं शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। 
जिलाधिकारी ने वहीं जनपद में नाइट कर्फ्यू को जारी रखा गया है, जिसके तहत आपातकालीन आवागमन को छोड़ किसी शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति व वाहन आदि का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। आवश्यक चीजों की दुकानें जैसे, दवा, दूध, सब्जी, पेट्रोल पंप शनिवार और रविवार को भी खुल सकेंगे। 
वहीं डीएम ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए रविवार को दोपहर 12 से 5 बजे तक मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पांच अगस्त से जनपद में योग संस्थान व व्यायाम शाला (जिम) को खोलने की अनुमति दी गई है। नियमों के पालन के साथ आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। कटेंनमेंट जाने में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा, इस दौरान वहां आवश्यक चीजों को छोड़ किसी भी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार