दबंग पूर्व प्रधान के नाती ने चलते ट्रैक्टर के चालक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बाल-बाल बचा चालक

गांव के सार्वजनिक रास्ते पर पूर्व प्रधान का अवैध कब्जा



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में एक युवक ने ट्रैक्टर चालक के उपर कुल्हाड़ी से वार किया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रैक्टर चालक उसके वार से बच गया। गाँव के पूर्व प्रधान के दरवाजे से शनिवार को एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर जा रहा था कि उनके घर का मनबढ़ युवक चालक के उपर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से वार कर दिया। उसी दौरान चालक ने अपनी तरफ कुल्हाड़ी आता देख वाहन आगे बढ़ा दिया और इस हादसे के शिकार होने से बच गया। 
ग्रामीणों के अनुसार हमलावर पूर्व प्रधान का नाती था। इस घटना की जानकारी होते ही ट्रैक्टर मालिक हमलावर के घर पूछताछ करने पहुंच गए। लेकिन यहां पूर्व प्रधान के घर वालो ने लाठी डंडा लेकर घर से मारपीट की नियत से बाहर आ गए। किसी तरह गांव के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के सार्वजनिक रास्ते पर गांव के मनबढ पूर्व प्रधान रामअवतार पाण्डेय का अवैध कब्जा है। बीच रास्ते मे नाद लगा कर पशु खिलाते है। 
लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा रखा है। इस बीच गाँव के ही श्यामा चरण पाण्डेय का ट्रैक्टर लेकर उनका चालक प्रधान के दरवाजे से जा रहा था कि पहले से घात लगाए प्रधान के नाती ने चालक पर धारदार टांगी से वार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष को थाने तलब किया। दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मौका देखे जाने तक  शान्ति बनाने के लिए कहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार