दबंग झारखंड के अधिकारी ने चेकिंग करने गये जेई को लात घूसों से पीटा, दोबारा चेकिंग करने आने पर जान से मारने की धमकी

चौबीस घण्टे में गिरफ्तारी न होने पर बिजली विभाग करेगा आंदोलन

जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुंर। योगी सरकार में अधिकारियों का कार्य करना भी खतरे से खाली नहीं हैं। कहीं जनप्रतिनिधियों का तो कहीं दबंगो का यह शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र भतौरा गांव में शासन के आदेश पर विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान उप खंड अधिकारी दिलदारनगर सत्यनारायण प्रसाद की दंबगों द्वारा पिटाई करने का सामने आया है। 
इतना ही नहीं, दोबारा चेकिंग करने आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं, घटना से क्षुब्ध कर्मचारियों ने 24 घंटे में गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


पुलिस को दिए तहरीर में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि 33/11 विद्युत केन्द्र सायर से निर्गत 11 केबी भतौरा फीडर पर स्थापित भतौरा गांव में अपने मय अधिनस्थ अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह व रामप्रवेश चौहान लाईन मैन मोहन यादव एवं मीटर लगाने वाले ऐजेंसी के कर्मचारियों के साथ औचक निरीक्षण कर रहा था। 



टीम के साथ वह रामाशीष के घर पर निरीक्षण कर रहा था तभी धु्रपनारायण राय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने को झारखंड का अधिकारी बताते हुए जेई कौन है व नाम पूछा और गाली-गलौज करते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों से पिटाई की। जमीन पर पटक दिया और पास रखी कुर्सी से मारने लगे। और विभाग द्वारा प्रदत चेकिंग रिपोर्ट को फाड दिया। दबंगों ने नौकरी पर न आने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी की दबंगई से बिजली कर्मचारी दहशत में हो गए। 


वहीं कार्रवाई को लेकर भी चिंतित दिखे। लेकिन विद्युत यूनियन संगठन के पदाधिकारियों ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी की मांग किया हैं। संगठन का कहना है कि यदि आरोपी की अरेस्टिंग में थोड़ा भी लापरवाही हुई तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलता है तो कार्यवाही किया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार