चोरों ने राजस्व विभाग कर्मी के घर से लाखों उड़ाया, त्योहार मनाने गांव गये थे परिजन


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। शुक्लहा मोहल्ला निवासी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी अशोक श्रीवास्तव के मकान में दो दिन पूर्व चोरों ने शटर व दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण समेत 50 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब दो दिन पूर्व उनके मकान में रहने वाले दो किरायेदार वापस आए। देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। जेवरात व 20 हजार रुपये नगदी गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर लौट गई।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निवासी अशोक सिंह ग्राम बेलवां पोस्ट नकटी मिसरौली, पड़री के निवासी है। वह शहर में शुक्लहा पर मौर्या हार्डवेयर की गली में अशोक श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहते हैं। इनकी शुक्लहा में ही ब्रेकरी की दुकान है। इसके अलावा एक किरायेदार प्रदीप कुमार भी उसी मकान में रहते हैं। इन दिनों ये लोग रक्षाबंधन त्योहार पर अपने गांव चले गए थे। वे लोग दो दिन पहले वापस आए तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है। कमरे में गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे को चेक किया तो पाया कि आभूषण समेत 30 हजार रुपये का सामान चोर उठा ले गए थे। 
इसी प्रकार प्रदीप कुमार का भी 20 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए थे। इसकी सूचना मकान मालिक को दी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत करने को कहा। किराएदारों ने बताया कि मकान मालिक अशोक श्रीवास्तव ओबरा में राजस्व विभाग में तैनात हैं। वहीं पर वे परिवार के साथ रहते हैं। यहां पर उनके मकान में अशोक सिंह व प्रदीप कुमार ही किराए पर रहते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार